भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह पर ड्रॉ पर खत्म हो गया है भारतीय टीम को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दिया था लेकिन टी टाइम में जब बारिश हुई तो उसके बाद मैच शुरू नहीं हो सका और आधिकारिक तौर पर यह ऐलान कर दिया गया कि यह टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया है
पहली पारी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से काफी ज्यादा पीछे रह गई थी। लेकिन उसके बाद भारतीय टीम ने सबसे पहले फॉलो ऑन बचाया और फिर भारतीय गेंदबाजों ने 89 रनों के भीतर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरा दिए थे और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पारी घोषित कर ली और भारतीय टीम के सामने 275 का लक्ष्य रखा। लेकिन जल्द ही बारिश ने दस्तक दे दी और उसके बाद आधिकारिक तौर पर ड्रॉ का ऐलान भी कर दिया गया।