भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के दो पिछले बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप सिंह ने आज वह काम कर दिया है जो भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज नहीं कर पा रहे हैं। भारतीय टीम के गेंदबाज आकाशदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को आज फॉलो ऑन वन से बचा लिया है।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह नेनाबाद 27 और जसप्रीत बुमराह ने 10 रनों की पारी खेली और दोनों के बीच अब तक 75 गेंद में 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है और अभी भी दोनों बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे हैं और अब दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने दोनों ही गेंदबाजों की बहादुरी की जमकर तारीफ की है
केएल राहुल ने दोनों की तारीफ करते हुए कहा कि “हां यह बहुत अच्छा होता है जब निचले क्रम के बल्लेबाज रन बनाते हैं। हम अपनी मीटिंग्स में यही चर्चा करते हैं। गेंदबाज भी अपनी बैटिंग पर मेहनत करते हैं। यह देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने आकाश दीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर छोटी साझेदारी बनाई और फॉलो-ऑन से बचाए। फॉलो-ऑन से बचना बहुत जरूरी था। बारिश की संभावना को देखते हुए हमें खेल में बने रहने का तरीका ढूंढना था। आकाश और बुमराह ने वही किया, और हमारे लिए दिन का अंत अच्छा हुआ।