More
    HomeSportsBGT Seriesबुमराह और आकाशदीप की तारीफ में बड़ी बात कह गए केएल राहुल

    बुमराह और आकाशदीप की तारीफ में बड़ी बात कह गए केएल राहुल

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के दो पिछले बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप सिंह ने आज वह काम कर दिया है जो भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज नहीं कर पा रहे हैं। भारतीय टीम के गेंदबाज आकाशदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को आज फॉलो ऑन वन से बचा लिया है।

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह नेनाबाद 27 और जसप्रीत बुमराह ने 10 रनों की पारी खेली और दोनों के बीच अब तक 75 गेंद में 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है और अभी भी दोनों बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे हैं और अब दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने दोनों ही गेंदबाजों की बहादुरी की जमकर तारीफ की है

    केएल राहुल ने दोनों की तारीफ करते हुए कहा कि “हां यह बहुत अच्छा होता है जब निचले क्रम के बल्लेबाज रन बनाते हैं। हम अपनी मीटिंग्स में यही चर्चा करते हैं। गेंदबाज भी अपनी बैटिंग पर मेहनत करते हैं। यह देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने आकाश दीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर छोटी साझेदारी बनाई और फॉलो-ऑन से बचाए। फॉलो-ऑन से बचना बहुत जरूरी था। बारिश की संभावना को देखते हुए हमें खेल में बने रहने का तरीका ढूंढना था। आकाश और बुमराह ने वही किया, और हमारे लिए दिन का अंत अच्छा हुआ।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments