More
    HomeHindi NewsEntertainmentबी टाउन में टूट गई एक और शादी,धर्मेंद्र की बेटी ईशा ने...

    बी टाउन में टूट गई एक और शादी,धर्मेंद्र की बेटी ईशा ने दिया पति को तलाक

    बी टाउन में कब नए रिश्ते की शुरुआत हो जाये और कब सालो पुराना रिश्ता टूट जाये कोई नहीं जानता। अब एक और तलाक की खबर सामने आई है। अब बॉलीवुड के वेटरन स्टार्स और कपल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी के तलाक की खबर आई है। ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 12 साल पहले शादी की थी और दोनों के दो बेटिया है।

    हालाँकि अब कपल ने अलग होने का फैसला कर लिया है। इन ईशा देओल और भरत तख्तानी के अलग होने की खबरें काफी पहले आई थीं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ईशा देओल और भरत तख्तानी ने एक जॉइंट स्टेटमेट रिलीज किया है और अपने अलग होने की जानकारी दी है। ईशा देओल और भरत तख्तानी की तरफ रिलीज किए गए इस स्टेटमेंट कहा गया है, ‘हमने आपनी सहमति से अलग होने का फैसला किया है।

    स्टेटमेंट में कहा गया कि हमारी लाइफ में ये बदलाव हमारे और हमारे दोनों बच्चों के हित में है जो हमारे लिए बेहद जरूरी है। हम इस बात की तारीफ करेंगे कि हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट की जाए।बता दें कि ईशा देओल और भरत तख्तानी साल 2012 में शादी की थी और इस कपल के एक बेटी साल 2017 में हुई और दूसरी बेटी साल 2019 में हुई थी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments