भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज तीसरे टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द घोषित कर दिया गया और सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया। क्योंकि 88% बारिश के आसार पहले से बताये जा रहे थे और मैच के पहले दिन हुआ भी ठीक वैसा ही। बारिश की वजह से मैच नहीं हो सका।
अब फैन्स के मन मे सबसे बड़ा सवाल यह आ रहा है कि अगर ब्रिस्बेन में खेला जा रहा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ तो फिर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कैसे पहुंचेगी? और फिर कौन सा ऐसा समीकरण है जो ब्रिस्बेन टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद भी भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा सकता है। तो हम इस आर्टिकल में आपको पूरा समीकरण बताने जा रहे हैं।
ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ऐसे WTC के फाइनल में पहुंच सकती है भारतीय टीम
भारतीय टीम की बात की जाए तो अगर ब्रिस्बेन टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हो जाता है तो फिर भारत को मेलबर्न और सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना होगा। और फिर उसके बाद श्रीलंका की टीम को ऑस्ट्रेलिया की टीम को 2-0 से हराना होगा। अगर ऐसा हो जाता है तो फिर भारत की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है। क्योंकि दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तरफ एक हाथ रख दिया है।