पाकिस्तान की टेस्ट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जेसन गिलेस्पी जिनकी कोचिंग के दौरान पाकिस्तान ने इंग्लैंड की टीम को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। अब खबर आ रही है कि जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान की टीम से नाराज हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शायद ही जाते हुए दिखाई दें।
जेसन गिलेस्पी ने अपने पद से दिया इस्तीफा: रिपोर्ट
आपको बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गिलेस्पी PCB के कुछ फैसलों से नाराज थे। उन्हें गुरुवार को दुबई के रास्ते टेस्ट टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होना था, लेकिन गिलेस्पी का कोई पता नहीं चला। माना जा रहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया है। पीसीबी ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है। वही खबर यह भी मिली है कि जेसन गिलेस्पी आज एडिलेड में नजर आए हैं।
आपको बता दें जेसन गिलेस्पी की कोचिंग के दौरान ही पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में जाकर वनडे सीरीज में हराया है। वहां पर जेसन गिलेस्पी ही टीम के कोच थे। ऐसे में उनकी कोचिंग के दौरान पाकिस्तान ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट किस तरह से चलता है यह तो सबको पता है।