भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर चल रही है और अब दोनों टीमों के निगाहें ब्रिस्बेन टेस्ट मैच पर है। क्योंकि इस टेस्ट मैच को जो भी टीम जीतेगी वह सीधा इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लेगी। ऐसे में भारतीय टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे और खास तौर पर रोहित शर्मा को टीम को सामने से रन बनाकर लीड करना होगा जो अबतक रोहित शर्मा नहीं कर पा रहे हैं।
पिछली 12 पारियों मे सिर्फ 11.83 की औसत से रन बना रहे हैं रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट फॉर्मेट में रिकॉर्ड बेहद खराब चल रहा है। रोहित शर्मा की अगर पिछली 12 टेस्ट पारियों की बात की जाए तो रोहित शर्मा सिर्फ 11.83 की औसत से 142 रन ही बना सके हैं, और जब टीम का कप्तान रन नहीं बनाता है तो टीम का आत्मविश्वास नीचे गिरता है और इस वक्त आत्मविश्वास टीम का भी नीचे है और खुद बतौर कप्तान रोहित शर्मा का भी आत्मविश्वास नीचे है। इसी वजह से टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है।
अब सवाल यह उठ रहा है कि रोहित शर्मा जो खुद रन नहीं बना पा रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि रोहित शर्मा के रन ना बनाने की वजह से उनकी कप्तानी पर भी असर दिखाई दे रहा है। रोहित शर्मा ठीक तरह से कोई भी निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। जिस तरीके से जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट मैच में कप्तानी की थी और रोहित शर्मा ने जिस तरीके से एडिलेड टेस्ट मैच में कप्तानी की है उसमें जमीन आसमान का फर्क दिखाई दिया है।