संसद में चर्चा नहीं हो रही है। राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है। सत्ता पक्ष जहां विपक्ष पर सवाल उठा रहा है तो विपक्ष सत्ता पक्ष पर हंगामे का आरोप लगा रहा है। ऐसे में सब अपने-अपने राग में लगे हुए हैं। जाहिर है सबके हित हैं और उन्हें साधने और राजनीति चमकाने के लिए ही बयानों के तीर चल रहे हैं। जनता के मुद्दों से किसी का कोई लेना-देना नजर नहीं आ रहा है।
राहुल गांधी संसदीय लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते : रिजिजू
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि चाहे कोई भी मुद्दा हो, हमें संसदीय कार्यवाही को बाधित नहीं करना चाहिए। समाजवादी पार्टी, टीएमसी और कांग्रेस के सांसदों समेत कई सांसद मेरे पास आए हैं। राज्यसभा में पूरी कांग्रेस पार्टी सदन में बहस और चर्चा चाहती है। केवल राहुल गांधी ही हैं जो संसदीय कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेना चाहते। शायद राहुल गांधी संसदीय लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते लेकिन बाकी सांसद सदन में बहस और चर्चा में बहुत रुचि रखते हैं। उन्होंने कहा कि हर सांसद को अपने क्षेत्र की चिंता है। राहुल गांधी को किसी मुद्दे की चिंता नहीं है। सरकार कमजोर नहीं है। अगर कोई महत्वपूर्ण काम या बिल है जिसे पारित करने की जरूरत है, तो हम करेंगे। हम अभी ऐसा इसलिए नहीं कर रहे हैं क्योंकि हम उन मुद्दों पर उचित चर्चा चाहते हैं।
रकार चर्चा नहीं चाहती : प्रियंका
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हम रोज कोशिश कर रहे हैं लेकिन सरकार चर्चा नहीं चाहती। किसी ना किसी बहाने वो सदन की कार्यवाही स्थगित करा रहे हैं।
मौलिक अधिकारों पर हो चर्चा : रामगोपाल
सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा कि संविधान में किस बात पर चर्चा हो रही है। इन्हें मौलिक अधिकारों पर चर्चा करानी चाहिए। किस तरीके से मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। संविधान की आत्मा मौलिक अधिकार हैं और बिना मौलिक अधिकार के संविधान कुछ नहीं है। मौलिक अधिकारों पर चर्चा होनी चाहिए।
राहुल गांधी कर रहे बैठक
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पार्लियामेंट एनेक्सी के मुख्य समिति कक्ष में कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक में शामिल होने पहुंचे। वे बैठक की अध्यक्षता करेंगे।