भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर 14 दिसंबर से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। एडिलेड टेस्ट मैच में हार के बाद इस वक्त टीम इंडिया में प्लेइंग इलेवन को लेकर बवाल मचा हुआ है। क्योंकि कुछ ऐसे खिलाड़ियों को एडिलेड टेस्ट मैच में खिलाया गया जिनकी जगह नहीं बनती थी और उनको खिलाने का कोई फायदा भी टीम को नहीं हुआ।
भारत की प्लेइंग इलेवन में हो सकती है इस खिलाड़ी की एंट्री
भारतीय टीम की बात की जाए तो एडिलेड टेस्ट मैच में हर्षित राणा ने अपनी गेंदबाजी से काफी ज्यादा निराश किया है। हर्षित राणा ने काफी रन खर्च किए और बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर सके। और अब खबर आ रही है कि हो सकता है ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में आकाशदीप सिंह को हर्षित राणा की जगह प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।
वहीं इसके अलावा ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर या फिर रविंद्र जडेजा को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। अब देखना यह है कि सुंदर और जडेजा में से किसे प्लेइंग 11 में जगह मिलती है। क्योंकि पर्थ टेस्ट मैच में वॉशिंगटन सुंदर को खिलाया गया था और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया था।