संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल सुपर-डुपर हिट हुई थी। इसके एक्शन सीन और रणबीर की एक्टिंग को हर किसी ने सराहा था। यही वजह है कि इस फिल्म पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया। अब इसके दूसरे पार्ट एनिमल पार्क का भी ऐलान पहले ही हो गया था। अब एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने अपने फैंस को गुड न्यूज सुनाई है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी बन सकता है। रणीबीर ने कहा कि 2027 तक वे एनिमल (एनिमल पार्क) के सीक्वल की शूटिंग शुरू कर देंगे। अभी डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा दूसरी फिल्म में बिजी हैं।
हीरो और विलेन दोनों बनेंगे रणबीर कपूर
रणबीर ने कहा कि एनिमल के लिए संदीप का विजन बिल्कुल वैसा ही था, जैसा उन्होंने सोचा था। वे इस कहानी को तीन पार्ट में बनाने पर विचार कर रहे हैं। दूसरे पार्ट का टाइटल एनिमल पार्क है। पहले पार्ट की शूटिंग के दौरान ही सीक्वल पर चर्चा हो गई थी। एनिमल पार्क में रणबीर कपूर का किरदार बहुत रोमांचक है। इसमें रणबीर को दो किरदार निभाने हैं जिसमें एक विलेन और दूसरा हीरो है। इसमें विलेन प्लास्टिक सर्जरी करवाता है और हीरो जैसा दिखने के लिए खुद को बदल लेता है। इसी दिलचस्प मोड़ से दूसरे पार्ट की झलक शुरू होती है। यानि दूसरे फिल्म में भी मारधाड़ होगी और साथ ही सस्पेंस भी होगा। रणबीर इस समय नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण पार्ट 1’ में बिजी हैं। वो इसमें भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं।