एक दौर था जब फिल्में 100 करोड़ की कमाई पार कर खुद को धन्य और फिल्म को सुपरहिट मानते थे। लेकिन अब दौर बदल चुका है और फिल्में भी 500-1000 करोड़ से कम कमाई पर सफल नहीं मानी जातीं। कुछ ऐसा ही हो रहा है अल्लू अर्जुन और सुकुमार की पुष्पा 2 : द रूल के साथ जिसने 3 दिन में ही रिकॉर्ड कमाई कर ली है। इस फिल्म की तीसरे दिन ऐसी सुनामी चली कि सबके होश उड़ गए हैं। इस फिल्म ने दुनियाभर में 598.90 करोड़ रुपए की बंपर कमाई कर ली है। हिंदी वर्जन ने सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
हिंदी में कमाए 200 करोड़ रुपए
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 : द रूल रिलीज के बाद से ही हर दिन नए रिकॉड्र्स बनाने में लगी है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ने 11 रिकॉड्र्स बनाए थे और बंपर कमाई की। अब तीसरे दिन यानी शनिवार को इसने इतिहास रच दिया। पुष्पा 2 ने हिंदी में सिर्फ तीन दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वल्र्डवाइड यह तीन दिन में ही 600 करोड़ तक पहुंच गई है।
सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनेगी
तीन दिन में ही पुष्पा : द राइज ने कई फिल्मों के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। जिस रफ्तार से पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, उसे देखकर लगता है कि यह फिल्म बहुत जल्द देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्मों में से एक बन जाएगी। पुष्पा 2 ने रिलीज के दो दिनों के अंदर वल्र्डवाइड 421.30 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया। तीन दिन में ही यह 600 करोड़ के नजदीक पहुंच गई है। इस फिल्म ने 3 दिनों में दुनियाभर में 598.90 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। देशभर में पुष्पा 2 का तीन दिन का ग्रॉस कलेक्शन 463.9 करोड़ पर पहुंचा है। पुष्पा : द राइज ने 2021 में वलर््डवाइड 350.10 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। वहीं पुष्पा 2 ने 3 दिन में ही 598.90 करोड़ रुपये का ग्रास कलेक्शन कर लिया है।


