सीरिया पर कब्जे के लिए खूनी संघर्ष चल रहा है। आर्मी कमांड का दावा है कि 24 साल का असद शासन अब समाप्त हो गया है। विद्रोहियों ने जीत का ऐलान कर दावा किया कि नए युग की शुरुआत हो गई है। हालात बिगड़ गए हैं और लोग देश छोडऩे रहे हैं जिससे दमिश्क एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई है।
सीरिया पर विद्रोहियों का कब्जा.. 24 साल के असद शासन का अंत
RELATED ARTICLES