भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई है। और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम के ऊपर 157 रनों की बढ़त बना ली है और अब यहां से भारतीय टीम के लिए आखिरी सेशन निकाल पाना आसान दिखाई नहीं दे रहा है।
भारतीय टीम के बल्लेबाजों को करना होगा कमाल
भारतीय टीम की बात की जाए तो इस मुकाबले में बढ़त तो काफी ज्यादा ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हासिल कर ली है। लेकिन अगर यहां से भारतीय टीम को इस मुकाबले में अगर कमबैक करना हैं तो फिर भारतीय सलामी जोड़ी को रन बनाने होंगे और केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल की जोड़ी ने पर्थ टेस्ट मैच में यह करके भी दिखाया था। ऐसे में एक बार फिर से इन दोनों को बड़ी साझेदारी करनी होगी और टीम इंडिया को मैच में वापस लाना होगा।