पुष्पा 2 के बाद अब पुष्पा 3: द रैम्पेज बनाने की तैयारी है। निर्देशक सुकुमार और अभिनेता अल्लू अर्जुन इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। पहले पार्ट में जहां पुष्प राज का उदय दिखा तो दूसरे में पुष्प राज का दबदबा। अब तीसरे पार्ट में पुष्पा का ज्वालामुखी जैसा गुस्सा और भयंकर नरसंहार दिखाई दे सकता है। पुष्पा 2 : द रूल की एंडिंग देखी होगी, वे यह समझ गए होंगे कि तीसरे तीसरे पार्ट में क्या-क्या होने वाला है।
पहले ही दिन कमाए 265 करोड़
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर पुष्पा 2 : द रूल पहले ही दिन रिकॉर्ड बना लिया और देशभर में 265 करोड़ रुपये कमा चुकी है। 3 घंटे 20 मिनट की फिल्म के गाने चाहे जैसे हों, लेकिन फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है। अब दर्शक तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं।
पुष्पा 3 में श्रीवल्ली का बच्चे का बड़ा रोल
पुष्पा 2 फिल्म के आखिर में एक बड़ा धमाका होता है, जो कि क्लाइमैक्स सीन था। पुष्पा अपने पूरे परिवार यानी सौतेले भाई के बीवी-बच्चों से लेकर अपनी पत्नी श्रीवल्ली और मां के साथ एक फैमिली फोटो खिंचवा रहा था। तभी वहां रखे गुलदस्ते में रखा बम जोर से फट जाता है। अब यह तो पता नहीं चल पाया है कि कौन बचता है और कौन मरता है। हो सकता है कि फिल्म में श्रीवल्ली यानि रश्मिका मंदाना का किरदार खत्म हो जाए। ऐसे में पुष्पा का तांडव होगा और फिर उसका बच्चा आगे राज कर सकता है।
क्या पुष्पा 3 में दिखेंगे फहाद फासिल?
फिल्म में एक और ब्लास्ट हुआ था, जिसमें फहाद फासिल थे। वह खुद को बदनामी से बचाने और अपना पर्दाफाश होने के डर से एक गोदाम में खुद ही आग लगा देता है और जानबूझकर अंदर ही रह जाता है। इसके बाद फहाद फिल्म में दिखाई नहीं देते हैं। हालांकि इस किरदार का इतिहास देखा जाए तो वह एक जिद्दी आईपीएम ऑफिसर है जो पुष्पा को एक्सपोज करना चाहता है।
क्या पुष्पा हो जाएगा लापता?
सालभर पहले पहल 7 अप्रैल, 2023 को टी-सीरीज ने 3.14 मिनट का वीडियो शेयर किया था जिसमें पुष्पा लापता था और हर कोई उनकी तलाश में था। उनके गांव में आगजनी हुई थी। नेताओं का कहना था कि पुष्पा को 8 गोलियां लगी हैं, जिससे उसका बचना मुश्किल है। हालांकि बाद में पुष्पा एक जंगल में दिखा था। ऐसा पार्ट 2 में तो देखने को नहीं मिला लेकिन लग रहा है कि बम ब्लास्ट के बाद का सीन होगा, जब पुष्पा के साथ वो हादसा होगा। अब पार्ट 3 में कौन-कौन दिखाई देगा, कौन-सा नया किरदार जुड़ेगा, इसके लिए फिलहाल इंतजार करना होगा।