छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश को वैश्विक पर्यटन हब बनाने के लिए सरकार की रणनीतिक पहल जारी है। उन्होंने बताया कि एडवेंचर, जल, मेडिकल और एग्रो टूरिज्म के क्षेत्र में नई योजनाओं से राज्य को सशक्त किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “छत्तीसगढ़ अपनी सांस्कृतिक धरोहर के साथ पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।“ यह पहल न केवल प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन देगी, बल्कि रोजगार और आर्थिक विकास के नए द्वार भी खोलेगी।
सरकार की इस दूरदर्शी पहल से छत्तीसगढ़ की पहचान अब एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित हो रही है।