More
    HomeHindi NewsBCCI ने ICC को दी कड़ी चेतावनी, नहीं चलने देंगे पाकिस्तान की...

    BCCI ने ICC को दी कड़ी चेतावनी, नहीं चलने देंगे पाकिस्तान की मनमानी

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर इस वक्त बीसीसीआई पीसीबी और आईसीसी के बीच घमासान मचा हुआ है। यह तो तय हो गया है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जा रहा है और यह बात आईसीसी को भी बता दी गई है। लेकिन अब पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यह शर्त आईसीसी के सामने रख रहा है कि अगर भारत यह चैंपियंस ट्रॉफी में कह रहा है कि हाइब्रिड मॉडल में हो तो जो आने वाले इवेंट भारत में होने हैं वह भी हाइब्रिड मॉडल में होंगे और बीसीसीआई इस बात पर राजी नहीं हो रहा है।

    BCCI ने ICC को दी कड़े शब्दों में चेतावनी

    दरअसल द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने अपना संदेश पहुंचा दिया है जिससे दोबारा खलबली मचने वाली है। BCCI ने इसके पीछे तर्क दिया है कि भारत में सुरक्षा संबंधी कोई खतरा नहीं है तो वे हाइब्रिड मॉडल क्यों स्वीकार करें। BCCI ने हर बार पाकिस्तान नहीं जाने के पीछे सुरक्षा में खतरा बताया है। PCB इस बार BCCI से इसको लेकर लिखित में एक पत्र चाहती थी, लेकिन भारतीय बोर्ड ने उन्हें वह भी नहीं दिया है।

    आपको बता दें फरवरी माह में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है और अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल कभी ऐलान नहीं किया गया है। क्योंकि पेंच अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फंसा हुआ और यह सुलझता हुआ फिलहाल तो दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में अब अगर पाकिस्तान अपनी जिद पर अड़ा रहता है तो हो सकता है पूरी की पूरी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से बाहर होती हुई दिखाई दे सकती है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments