उप्र के प्रयागराज में कुंभ मेला 2025 की तैयारी चल रही है। मेला स्थल पर टेंट और हट्स का निर्माण किया जा रहा है। कुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक किया जाना है। एडीएम विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि टेंट सिटी का कॉन्सेप्ट कुंभ मेले में पेश किया गया था, अरैल में हमारी टेंट सिटी आ रही है जिसमें 2000 टेंट होंगे। उन्होंने कहा कि लोग इसके लिए बुकिंग करा सकते हैं। इसके अलावा अन्य सेक्टरों में भी हम 400 टेंटों की टेंट सिटी ला रहे हैं। टेंट सिटी के अंदर 5 स्टार जैसी सभी सुविधाएं होंगी। जो लोग यहां आ रहे हैंख् वे टेंट बुक कर सकते हैं और सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
महाकुंभ में हट्स का हो रहा निर्माण.. टेंट सिटी में 5 स्टार जैसी सुविधाएं
RELATED ARTICLES