पुडुचेरी में मलत्तार नदी में आई बाढ़ के कारण नदी के किनारे के गांव जलमग्न हो गए हैं। वडुवगुप्पम, मनामेदु, कडुवनूर, करायमपुथुर और पगुर और अन्य इलाके जलमग्न हैं। वहीं तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण चेट्टीकुप्पम गांव में झील में अतिप्रवाह जारी है, जिससे चेन्नई-पुडुचेरी ईस्ट कोस्ट रोड पर जलभराव की स्थिति की बनी हुई है।
पुडुचेरी में मलत्तार नदी में बाढ़.. तमिलनाडु के कई गांव भी जलमग्न
RELATED ARTICLES