भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को 106 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस तरह से पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में एक-एक की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा था जवाब में इंग्लैंड की टीम 292 रनों पर ऑल आउट हो गई।
भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 46 रन देकर तीन सफलता हासिल की। तो वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी 72 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। इंग्लैंड की टीम के लिए सर्वाधिक 73 रन जैक क्रॉली ने बनाये। बेन फोक्स और हार्टिली ने 36- 36 रनों की पारी खेली।