उप्र के बदायूं में शम्सी शाही मस्जिद के खिलाफ याचिका पर अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी। इस दौरान कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा रही। याचिकाकर्ता का दावा है कि यहां नीलकंठ महादेव का मंदिर है, जो सोथा मोहल्ला ऊंचे क्षेत्र में बना है। यह मस्जिद बदायूं की सबसे ऊंची और देश की तीसरी पुरानी और 7वीं सबसे बड़ी मस्जिद है।
शम्सी शाही मस्जिद पर सुनवाई टली.. नीलकंठ महादेव मंदिर का है दावा
RELATED ARTICLES