BJP सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की बात पर अब कोई विश्वास नहीं करता। ये एक दूसरे को धमकी देकर डराएंगे और मोल-भाव भी करेंगे। केजरीवाल बिना कांग्रेस से समझौता किए ठीक से चुनाव भी नहीं लड़ सकते हैं। जैसे मिलकर लोकसभा लड़ा और हमने हराया, ऐसे ही हम फिर इनको हराएंगे।
आप और कांग्रेस डराएंगे, मोल-भाव करेंगे.. मनोज तिवारी ने जताया यह अनुमान
RELATED ARTICLES