More
    HomeHindi Newsप्रयागराज महाकुंभ : 360 डिग्री व्यू में दिखेगा नजारा, गूगल मैप देगा...

    प्रयागराज महाकुंभ : 360 डिग्री व्यू में दिखेगा नजारा, गूगल मैप देगा यह नया फीचर

    उप्र की संगमनगरी में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ 2025 अपने आप में अद्भुत होगा। यहां विश्व स्तरीय सुविधाएं तो मिलेंगी ही, यह डिजिटल और एआई तकनीक से लैस भी होगा। महाकुंभ मेले के प्रमुख स्थलों की लोकेशन गूगल मैप पर मिलेगी। श्रद्धालु कहीं भी बैठकर अपने मोबाइल पर महाकुंभ मेले के किसी भी स्थान का 360 डिग्री व्यू में नजारा देख सकेंगे। दरअसल प्रयागराज विकास प्राधिकरण से गूगल का समझौता हुआ है, जिसके तहत यह सेवा मिलेगी।

    नेविगेशन और अन्य सुविधाएं

    यह पहली बार है जब एमओयू के तहत किसी अस्थायी शहर के लिए गूगल की ओर से नेविगेशन या अन्य कोई सुविधा दी जा रही है। नेविगेशन के संबंध में पहले ही निर्णय लिया जा चुका है। महाकुंभ मेले के प्रमुख स्थलों जैसे मंदिरों, स्नान घाटों, पांटून पुलों आदि को गूगल मैप पर ट्रैक किया जा सकेगा। इसमें गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू फीचर को भी जोड़ा गया है। इस फीचर से मोबाइल पर ही किसी स्थान विशेष का नजारा 360 डिग्री व्यू में देख सकते हैं। इस फीचर के तहत अब महाकुंभ मेले के भी अलग-अलग स्थानों को 360 डिग्री व्यू में देखा जा सकेगा। बताया गया कि यह सुविधा महाकुंभ मेला शुरू होने से पहले मिलने लगेगी। इसका फायदा यह होगा कि देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी बैठा व्यक्ति मोबाइल पर ही महाकुंभ मेले के रोमांच को महसूस कर सकेगा।

    ऐसे कर सकेंगे प्रयोग

    • एंड्रॉइड मोबाइल पर गूगल मैप एप्लीकेशन खोलते ही सर्च बार में महाकुंभ से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों का नाम टाइप करना होगा।
    • बाएं तरफ नीचे की ओर स्ट्रीट व्यू आइकन वाले थंबनेल पर टैप करना होगा।
    • संबंधित स्थल के 360 डिग्री व्यू का नजारा देखा जा सकेगा।
    • सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों के संबंध में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments