भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच अंडर-19 एशिया कप का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 282 रनों का बड़ा लक्ष्य रख दिया है। जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ 15 रनों के भीतर अपने दो विकेट भी गवा दिए हैं और इस वक्त भारतीय टीम पूरी तरह से बैकफुट पर दिखाई दे रही है।पाकिस्तान की टीम की ओर से शाहबेज ने 147 गेंद में 159 रनों की पारी खेली।
आपको बता दें पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 241 रन था, लेकिन अगले पांच विकेट सिर्फ 33 रन के अंदर ही गिर गए। जिसक कारण पाकिस्तान की टीम 7 विकेट गवाकर 281 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों ने कमबैक तो किया लेकिन उसके बावजूद पाकिस्तान की टीम ने इतना स्कोर बना दिया है कि यहां से भारतीय टीम के लिए मैच जीतना उतना आसान दिखाई नहीं दे रहा है।
भारतीय टीम ने 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 रनों के भीतर अपने दो विकेट गवा दिए हैं। जिसमें युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का विकेट भी शामिल है जो सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए हैं। और अब यहां से अगर भारतीय टीम को मैच जीतना हैं तो दमदार बल्लेबाजी करनी होगी।