More
    HomeHindi NewsChhattisgarh NewsSuccess Story : मोबाइल से 3 साल तक रखी दूरी और बन...

    Success Story : मोबाइल से 3 साल तक रखी दूरी और बन गईं आईएएस अधिकारी

    मोबाइल को आज के समय में वरदान भी माना जाता है और अभिशाप भी। ऐसा इसलिए क्योंकि मोबाइल फोन पर मनोरंजन होता है, तो सोशल मीडिया साइट्स पर समय भी जाया होता है। दूसरी तरफ मोबाइल से कई उपयोगी जानकारी भी मिल जाती है। आज के समय में 24 घंटे भी मोबाइल से दूर रहना कठिन है। लेकिन एक होनहार बेटी नेहा ब्याडवाल ने तीन साल तक सोशल मीडिया और मोबाइल फोन से दूरी बनाई। उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अपने चौथे प्रयास में सफलता प्राप्त की और 69वीं रैंक हासिल की। नेहा अब आईएएस अधिकारी बन चुकी हैं और अपने अनुभवों को साझा करती रहती हैं। उनका सफलता का सफर भी कठिनाइयों से भरा था।

    पहली बार असफल हुईं तो लिया फैसला

    यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पहली बार में असफल होने के बाद नेहा ने यह एक बड़ा फैसला लिया। उन्होंने लगभग तीन साल तक सोशल मीडिया से दूरी बना ली और फोन का इस्तेमाल भी बहुत जरूरी कामों को छोडक़र बेहद सीमित कर दिया। इस फैसले के साथ उनकी मेहनत आखिरकार रंग लाई और उनका आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा हुआ।

    छत्तीसगढ़ में हुई परवरिश

    राजस्थान के जयपुर में जन्मीं नेहा ब्याडवाल की परवरिश छत्तीसगढ़ में हुई थी। उनके पिता श्रवण कुमार सरकारी नौकरी में थे, इसलिए उनका तबादला होते रहता था। नेहा को भी कई स्कूल भी बदलने पड़े। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा जयपुर में करने के बाद छत्तीसगढ़ के डीपीएस बिलासपुर और भोपाल के किड्जी हाई स्कूल, डीपीएस कोरबा जैसे स्कूलों में पढ़ाई की। नेहा ने रायपुर के डीबी गल्र्स कॉलेज में एडमिशन लिया और यूनिवर्सिटी टॉपर बनीं। वरिष्ठ आयकर अधिकारी पिता की सेवा से प्रेरित होकर नेहा ने सिविल सेवा में अपना करियर बनाने का फैसला किया। वे अपने पहले तीन प्रयासों में परीक्षा पास नहीं कर पाईं।

    सोशल मीडिया और मोबाइल से पढ़ाई में बाधा

    नेहा ने उस समय महसूस किया कि सोशल मीडिया और मोबाइल फोन उनकी पढ़ाई में बाधा डाल रहे हैं। होंने तैयारी के दौरान इनसे पूरी तरह दूरी बनाने का इरादा किया। 3 साल नेहा ने खुद को पढ़ाई के लिए पूरी तरह से समर्पित किया। उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार से भी दूरी बना ली। अपने चौथे प्रयास में उन्होंने 569वीं ऑल इंडिया रैंक के साथ यूपीपीएससी परीक्षा पास कर ली। उन्होंने कुल 960 अंकों के साथ महज 24 साल की उम्र में अपना आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया। अब नेहा सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 28,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अब वह तैयारी के टिप्स शेयर करती हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments