शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अखबार बता रहे हैं कि 95 सीटों पर डाले और गिने गए वोटों में अंतर है। 76 सीटें ऐसी हैं जहां गिने वोटों की संख्या डाले वोटों से कम है। सवाल यह है कि क्या ईवीएम को वोटों में छेड़छाड़ का माध्यम बनाया जा रहा है। यह व्यापक चर्चा का विषय है।
95 सीटों पर डाले और गिने वोटों में अंतर.. उद्धव गुट ने कहा-ईवीएम से हुई छेड़छाड़
RELATED ARTICLES