आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में अपनी जबरदस्त टीम बना ली है। लेकिन इस टीम में अगर हम जब कप्तान कौन होगा यह देखते हैं तो कोई भी ऐसा विकल्प कप्तानी में नजर नहीं आ रहा है जिसे देखते साथ ही यह कहा जा सके कि यह खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की कप्तानी आईपीएल 2025 में करता दिखाई देगा।
ऐसे में इस आर्टिकल में हम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की कप्तानी कौनसा खिलाड़ी करता नजर आएगा और कौन से विकल्प कप्तानी के नजर आ रहे हैं इन सभी बातों पर बात करने वाले हैं। क्या कप्तानी रिंकू सिंह करेंगे? क्या वेंकटेश अय्यर जिनके ऊपर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पैसों की बरसात की है वो करेंगे? सब कुछ आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।
कोलकाता की टीम में कप्तानी में तीन खिलाड़ियों के सामने आ रहे हैं विकल्प
वेंकेटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की बात की जाए तो वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 23 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि वेंकटेश अय्यर जब से आईपीएल खेल रहे हैं कोलकाता की टीम से ही खेल रहे हैं। वेंकेटेश अय्यर को टीम से खेलते हुए काफी अनुभव भी हो गया है, और कोलकाता की टीम जब आईपीएल 2024 में चैंपियन बनी थी तो उसमें वेंकटेश अय्यर का अहम योगदान था। ऐसे में वेंकेटेश अय्यर कप्तानी के विकल्प बन सकते हैं। उनको काफी अनुभव भी है और कोलकाता की टीम को वह अच्छी तरीके से जानते भी हैं।
रिंकू सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की बात की जाए तो रिंकू सिंह ने साल 2023 के आईपीएल में जिस तरीके से दयाल की पांच गेंद पर पांच छक्के लगाए थे और उसके बाद से दुनिया रिंकू सिंह को पहचानने लगी थी। उसके बाद रिंकू सिंह ने भारतीय टीम में भी जगह बनाई वहां पर भी शानदार प्रदर्शन किया और अब रिंकू सिंह का एक औरा आईपीएल में बन चुका है। और रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए काफी क्रिकेट भी खेल लिया है, तो एक विकल्प के तौर पर तो रिंकू सिंह भी कप्तानी में फिट होते नजर आ रहे हैं और लगातार सोशल मीडिया पर यह बातें भी हो रही हैं कि रिंकू सिंह कोलकाता के अगले कप्तान बन सकते हैं।
अजिंक्य रहाणे
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की बात की जाए तो मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे को 30 लाख रुपए की राशि में अपनी टीम के साथ जोड़ा है। अजिंक्य रहाणे इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ थे हालांकि वहां पर उन्होंने कप्तानी कभी नहीं की। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तानी की है और ठीक-ठाक कप्तानी की है, और अगर उनके अनुभव को देखा जाए और टीम इंडिया में उनकी कप्तानी को देखा जाए तो वह कोलकाता की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।