More
    HomeHindi NewsIPL मेगा ऑक्शन के बाद इस तरह की दिख रही है KKR...

    IPL मेगा ऑक्शन के बाद इस तरह की दिख रही है KKR की टीम

    आईपीएल 2024 का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में फिर से अपने टीम को मजबूत बना लिया है। क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस मेगा ऑक्शन में कुछ और बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है। कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया था तो अब कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को वापस से अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है। इस आर्टिकल में हम आपको कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की पूरी टीम बताने जा रहे हैं।

    कोलकाता की टीम ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन

    रिंकू सिंह (13 करोड़)
    वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़)
    सुनील नरेन (12 करोड़)
    आंद्रे रसेल (12 करोड़)
    हर्षित राणा (4 करोड़)
    रमनदीप सिंह (4 करोड़)

    कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को खरीदा

    वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़)

    एनरिक नार्खिया (6.50 करोड़)

    क्विंटन डी कॉक- 3.60 करोड़

    रहमानुल्लाह गुरबाज- 2 करोड़

    अंगकृष रघुवंशी- 3 करोड़

    वैभव अरोड़ा- 1.80 करोड़

    मयंक मारकंडे- 30 लाख

    रोवमैन पॉवेल- 1.50 करोड़

    मनीष पांडेय – 75 लाख

    स्पेंसर जॉनसन – 2.80 करोड़

    लवनीत सिसोदिया – 30 लाख

    अजिंक्य रहाणे – 1.50 करोड़

    अनुकूल रॉय – 40 लाख

    मोईन अली – 2 करोड़

    उमरान मलिक – 75 लाख

    आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने क्विंटन डी कॉक, रोवमन पावेल, एनरिक नॉर्टजे जैसे से खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है। वहीं भारतीय गेंदबाजों में उमरान मलिक को भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने रखा है। वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 23.75 करोड़ की राशि देकर खरीदा है। कोलकाता की टीम ने एक जबरदस्ती दोबारा से तैयार कर ली है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments