भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पर्थ के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से ऑस्ट्रेलिया की टीम को 295 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने 534 रनों का लक्ष्य रखा था जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 238 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम की ओर से बुमराह ने दूसरी पारी में 42 रन देकर तीन सफलता हासिल की।
भारतीय गेंदबाजों ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड
भारतीय टीम की बात की जाए तो भारतीय टीम के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भी शानदार प्रदर्शन किया। बुमराह ने दूसरी पारी में 42 रन देकर तीन सफलता हासिल की। तो सिराज ने 51 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। इसके अलावा हर्षित राणा ने एक और वाशिंगटन सुंदर को दो सफलता मिली। टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने 89 रन बनाए।
भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह को शानदार गेंदबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। बुमराह ने पहली पारी में 30 रन देकर 5 और दूसरी पारी में 42 रन देकर 3सफलता हासिल की। भारतीय टीम ने पूरे टेस्ट मैच में डोमिनेट किया और ऑस्ट्रेलिया की टीम के ऊपर चारों दिन हावी रही।