हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कई बार उनके मुद्दे बचकाने हो जाते हैं और उन्हें प्रदेश व देशहित को प्राथमिकता देनी चाहिए।
दिल्ली स्थित हिमाचल भवन की कुर्की के मामले पर सीएम सुखू ने स्पष्ट किया कि यह मामला राष्ट्रीय सुर्खियों में आया है, जिससे ऐसी बातें ज्यादा चर्चा में आ रही हैं। उन्होंने कहा, “हम इस मामले को अदालत में मजबूती से लड़ेंगे और हिमाचल की संपदा को लुटने नहीं देंगे। जरूरत पड़ी तो हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।”