More
    HomeHindi NewsEntertainmentथोड़ी सी पब्लिसिटी के लिए ऐसी हरकत,पूनम पांडे पर भड़के सुनील पॉल

    थोड़ी सी पब्लिसिटी के लिए ऐसी हरकत,पूनम पांडे पर भड़के सुनील पॉल

    बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर आखिरकार फेक साबित हुई। शुक्रवार सुबह जहाँ पूनम की मौत की इंस्टाग्राम पोस्ट ने सनसनी मचा दी थी। तो आज शनिवार को खुद पूनम लाइव आई और उन्होंने अपनी मौत की खबर को झूठा साबित कर दिया। पूनम ने कहा कि उन्होंने सवाईकल कैंसर को लेकर लोगो को जागरूक करने के लिए पूरा काण्ड किया।

    हालाँकि अब एक्ट्रेस की इस हरकत पर बी टाउन के सितारों का गुस्सा भी फूटने लगा है। जहाँ लोग पूनम के जिन्दा होने पर ख़ुशी तो जाहिर कर रहे हैं। लेकिन उन्ही इस हरकत को पब्लिसिटी स्टंट भी बताया जा रहा है। इस बीच मशहूर कॉमेडियन सुनील पॉल ने वीडियो जारी कर एक्ट्रेस पूनम पांडे की जमकर क्लास लगा दी है।.

    https://www.instagram.com/reel/C24Jx2lorlE/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

    पूनम पर भड़के सुनील पॉल

    कॉमेडियन सुनील पॉल ने पूनम की इस हरकत पर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है। सुनील पॉल ने कहा कि पूनम जिन्दा हैं यह सुनकर बहुत ख़ुशी हुई। भगवान् उन्हें लम्बी जिंदगी दी। लेकिन इस तरह सवाईकल कैंसर के लिए जागरूक करना कुछ लोगो को अच्छा तो कुछ लोगो को बुरा लग रहा है। सुनील ने आगे कहा कि पूनम हो सके तो कभी ऐसी अफवाह फैलाने की न कोशिश करो न किसी को ऐसी राय दो। इससे बुरा असर पड़ता है। थोड़ी सी पब्लिसिटी और लोगो का अटेंशन पाने के लिए ऐसी हरकत करना मुझे अच्छा नहीं लगा. सुनील ने आगे कहा कि आपक पुनर्जन्म मुबारक हो।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments