More
    HomeHindi NewsHaryanaसीएम मनोहर लाल ने आडवाणी को दी बधाई.. उपराष्ट्रपति का जताया आभार

    सीएम मनोहर लाल ने आडवाणी को दी बधाई.. उपराष्ट्रपति का जताया आभार

    बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही गर्व और प्रसन्नता का क्षण है। लालकृष्ण आडवाणी का कार्यकर्ता से नेता तक का सफर हम सबके लिए प्रेरणास्रोत रहा है। मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान किया है। सीएम मनोहर लाल ने पीएम के ट्वीट को रिट्वीट किया था और अब मीडिया के माध्यम से खुशी जताई है।
    फरीदाबाद आए जगदीप धनखड़ का किया स्वागत
    हरियाणा सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों पर पुस्तक विमोचन के अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ फरीदाबाद आए। सीएम मनोहर लाल ने स्वागत कर बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कृषक परिवार में जन्मे आदरणीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का सरल-सहज स्वभाव उनसे मिलने पर स्नेह का एक आत्मीय भाव उत्पन्न करता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments