More
    HomeHindi Newsमहाराष्ट्र में तकरार, पटोले बोले-हमारा सीएम होगा, राउत ने कहा-हम नहीं मानेंगे

    महाराष्ट्र में तकरार, पटोले बोले-हमारा सीएम होगा, राउत ने कहा-हम नहीं मानेंगे

    महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आने से पहले ही महाराष्ट्र विकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। कांग्रेस ने जहां सीएम पद पर अपना दावा ठोक दिया है। वहीं शिवसेना उद्धव गुट ने इस दावे को खारिज कर दिया है। एक्जिट पोल में महायुति की सरकार बनने की संभावनाएं जताई गई हैं। ऐसे में कांग्रेस को उम्मीद है कि हरियाणा की तरह एक्जिट पोल गलत साबित हों और उसे ज्यादा सीटें मिलें ताकि वह सरकार बना सके।

    यह बोले थे पटोले

    नाना पटोले ने कहा था कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में ही महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी। राज्य में कांग्रेस के सबसे ज्यादा विधायक चुने जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मतदान के रुझान सामने आ रहे हैं और लोग कह रहे हैं, उस लिहाज से कांग्रेस के अधिकतर उम्मीदवार चुने जाएंगे। सरकार एमवीए की बनेगी और मुख्यमंत्री भी महा विकास अघाड़ी का ही होगा।

    संजय राउत ने यह कहा?

    शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि मैं इसे नहीं मानता और कोई और भी इसे नहीं मानेगा। हम साथ बैठेंगे और फैसला करेंगे कि क्या नाना पटोले के पास कांग्रेस आलाकमान का निर्देश है। कांग्रेस आलाकमान ने अगर यह कहा है कि आप मुख्यमंत्री बन रहे हैं तो राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी को इसका एलान करना चाहिए।”

    हरियाणा में जो नुकसान हुआ, वो महाराष्ट्र में न हो

    महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने एग्जिट पोल पर कहा कि जो भी नतीजे आने वाले हैं, महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार आएगी। 25 तारीख को महाविकास अघाड़ी सरकार बनाएगी। हरियाणा में जो नुकसान हुआ है वो महाराष्ट्र में ना हो, उसकी चिंता हम करेंगे। हम हर बूथ पर नजर रखेंगे और मतगणना के समय भी नजर रखेंगे। कहीं भी कोई गड़बड़ ना हो हम ये सुनिश्चित करेंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments