महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं। सभी पोल के नतीजे ज्यादातर महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं तो झारखंड में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनने की बात कही जा रही है। हालांकि एक्सिस माय इंडिया और दैनिक भास्कर के पोल के नतीजे इससे उलट नतीजे दे रहे हैं। अगर महापोल का अनुमान देखा जाए तो महाराष्ट्र और झारखंड में भाजपा को बढ़त मिलेगी, लेकिन यह भी तय है कि इससे पहले के एग्जिट और ओपिनियन पोल सटीक साबित नहीं हुए हैं। हरियाणा में सभी ने कांग्रेस की वापसी का अनुमान जताया था, लेकिन जब नतीजे आए तो वह इन सबसे उलट थे।
ये है एग्जिट पोल का अनुमान-

