More
    HomeSportsBGT Seriesशुभमन गिल की इंजरी को लेकर भारत के गेंदबाजी कोच ने दिया...

    शुभमन गिल की इंजरी को लेकर भारत के गेंदबाजी कोच ने दिया बड़ा अपडेट, अब भी टेस्ट मैच खेल सकते हैं गिल

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। जहां मोर्ने मोर्कल ने कई अहम सवालों के जवाब दिए, तो वहीं भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की इंजरी को लेकर भी एक बड़ा अपडेट दिया है और यह अपडेट भारतीय टीम के फैंस के लिए काफी अच्छा है।

    शुभ्मन गिल दिन प्रतिदिन बेहतर हो रहे हैं: मोर्ने मोर्कल

    दरअसल भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल से शुभमन गिल की इंजरी को लेकर सवाल किया गया, जिस पर मोर्ने मोर्कल ने कहा कि “गिल दिन प्रतिदिन बेहतर हो रहे हैं, और अच्छी बात यह है कि उनके अंगूठे में कोई भी फ्रैक्चर नहीं हुआ है और वह अभी भी इस टेस्ट मैच से बाहर नहीं हुए हैं फिंगर क्रॉसड।

    वही मोर्ने मोर्कल का यह भी कहना है कि शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं उनको लेकर फैसला टेस्ट मैच से पहले और जिस दिन टेस्ट मैच शुरू होना है सुबह उस दिन शुभमन गिल को लेकर फैसला किया जा सकता है कि वह पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं। यानी अभी भी शुभमन गिल बाहर नहीं हुए हैं और उम्मीद है कि वह पहले टेस्ट मैच में खेल सकते हैं।

    आपको बता दिन शुभमन गिल वाका के मैदान पर जब फील्डिंग कर रहे थे तब उन्हें अंगूठे में चोट लग गई थी। पहले यह खबर सामने आ रही थी कि शायद उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है लेकिन स्कैन में यह पता चला कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर नहीं हुआ है और शुभ्मन गिल रिकवरी कर रहे हैं। अब उम्मीद है कि शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच शुरू होने से पहले फिट हो जाए ताकि वह भारतीय टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकें।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments