महाराष्ट्र में 20 नवंबर यानि कल 288 सीटों के लिए वोटिंग होने वाली है। इससे पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐलान कर दिया है कि लाड़ली बहन योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को दिसंबर महीने की किस्त 20 नवंबर को दी जाएगी। हालांकि यह राशि विधानसभा चुनाव के बाद दी जाएगी। वोटिंग खत्म होने के बाद महिलाओं के खातों में यह राशि आएगी। योजना के तहत महिलाओं को 1250 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। सीएम शिंदे ने कहा कि महायुति ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि अगर वह सत्ता में वापस आती है तो इस राशि को बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दिया जाएगा। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
चुनाव में हो सकता है फायदा
महाराष्ट्र में चुनाव से कुछ महीने पहले मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर महाराष्ट्र में इस लाडकी बहिन योजना शुरू की गई थी। चुनाव में शिंदे सरकार को इस योजना को फायदा हो सकता है। मध्य प्रदेश बीजेपी ने इस योजना को शुरू किया था। इस योजना से बीजेपी को फायदा मिला था और एमपी में एक बार फिर से सरकार बनाने में सफल रही थी। महाराष्ट्र में भी यह योजना कुछ उसी प्रकार का कमाल दिखा सकती है।