More
    HomeHindi NewsEntertainmentद साबरमती रिपोर्ट ने नहीं किया कमाल.. सूर्या की कंगुवा के यह...

    द साबरमती रिपोर्ट ने नहीं किया कमाल.. सूर्या की कंगुवा के यह हैं हाल

    विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट रिलीज हो चुकी है। दरअसल यह गोधरा कांड पर बनी है और निर्माता एकता कपूर ने इसे बनाया है। भले ही इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं हो लेकिन शुरुआत ठीकठाक ही मानी जा रही है। वहीं साउथ के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा की कमाई भी कम-ज्यादा हो रही है।
    विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट इस हफ्ते रिलीज हुई लेकिन पहले दिन ये कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ने शनिवार को कमाई में थोड़ी बढ़त बनाई लेकिन यह पिछले साल 12वीं फेल की तुलना में बेहद कम है। वहीं सूर्या की कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है और रिलीज के तीसरे दिन भी इसकी कमाई में उछाल देखने को मिली। हालांकि ये पहले दिन की तुलना में कम है।

    ऐसी है दोनों फिल्मों की कमाई

    • द साबरमती रिपोर्ट ने शनिवार को 2 करोड़ कमाए, जबकि शुक्रवार को 1.25 करोड़ की कमाई की।
    • धीरज सरना की द साबरमती रिपोर्ट गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के जलने की वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है।
    • कंगुवा शिवा के डायरेक्शन में बनी है और भारत में रिलीज के तीसरे दिन इसकी कमाई में मामूली वृद्धि देखने को मिली।
    • कंगुवा हाल के इतिहास की सबसे महंगी तमिल फिल्मों में से एक है और अब तक 42 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
    • कंगुवा ने पहले दिन 24 करोड़ कमाए लेकिन दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई।
    • कंगुवा ने अब तक 42.75 करोड़ रुपये कमाए हैं।
    • फिल्म का अनुमानित बजट 350 करोड़ से अधिक है और फिल्म में दिशा पाटनी, बॉबी देओल, नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू और योगी बाबू भी हैं।
    • कंगुवा में महाकाव्य युद्ध के सीन्स हैं, जिसकी कहानी 1,500 साल पहले तक फैली हुई है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments