भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का टेस्ट फॉर्म इस वक्त चिंता का विषय बना हुआ है। क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों टेस्ट मैच में विराट कोहली के रन नहीं बने और अब अपनी खराब फार्म को लेकर इस वक्त विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में छाए हुए हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मेग्राथ ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को यह सलाह दी है कि विराट कोहली पर पूरी तरह से दबाव बना लो और उन्हें छोड़ना मत।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में दबाव में होंगे विराट कोहली: ग्लेन मेग्राथ
ऑस्ट्रेलिया की टीम के के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मेग्राथ ने कहा कि ” अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम विराट कोहली पर अटैक करेगी और अगर वो जुबानी जंग में शामिल हुए तो वो इमोशनल हो जाएंगे. यहां हल्की बातचीत हो सकती है। सभी जानते हैं उनके बारे में। लेकिन मुझे लगता है कि उनपर थोड़ा दबाव है. वो अगर कम स्कोर से शुरुआत करते हैं तो वो बैकफुट पर जा सकते हैं. मुझे लगता है कि वो थोड़े इमोशनल खिलाड़ी हैं. जब वो ऊपर जाते हैं तो ऊपर ही जाते रहते हैं लेकिन जब नीचे जाते हैं तो संघर्ष करते हैं। यह सभी बातें ग्लेन मेग्राथ ने कही है।
विराट कोहली की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अगर भारत का कोई सबसे सफल खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में रहा है तो वह विराट कोहली है। तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में 6 टेस्ट शतक लगाने के लिए 25 टेस्ट खेले हैं लेकिन विराट कोहली वह कारनामा सिर्फ 13 टेस्ट मैच में कर चुके हैं।