उप्र के प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। यह महाआयोजन 13 फरवरी से शुरू होने वाला है। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम को लेकर श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार है। हर कोई इस दिव्य आयोजन का साक्षी बनना चाहता है। इस धार्मिक समागम में दुनियाभर से 40 करोड़ से ज्यादा लोग आएंगे। ऐसे में प्रयागराज के साथ ही भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में भी तैयारियां चल रही हैं। महाकुंभ के दौरान अयोध्या के प्रसिद्ध साधु संत महाकुंभ को यादगार बनाने के लिए पौधरोपण भी करेंगे।
एक लाख ग्यारह हजार पौधे लगाने का संकल्प
राम वैदेही मंदिर के प्रमुख संत स्वामी दिलीप दास त्यागी ने बताया कि अयोध्या के संतों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण करने का निर्णय लिया है। महाकुंभ के लिए प्रयागराज में एक लाख ग्यारह हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया है। इसे महाकुंभ के दौरान अंतिम रूप दिया जाएगा। स्वामी दिलीप दास जी के साथ अयोध्या के कई और प्रमुख संत महाकुंभ को अविस्मरणीय बनाने की तैयारी में हैं। इसके साथ अखाड़ा और देशभर के संत भी महाकुंभ को यादगार बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं।