छत्तीसगढ़ उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने के बाद डबल इंजन की सरकार अपने वादे के अनुरूप बस्तर को नक्सलमुक्त बनाने की दिशा में ठोस कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बल के जवान पूरी मुस्तैदी से सुदूर क्षेत्रों में भी जाकर नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं। बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। बस्तर को विकास की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। बस्तर के नौजवानों की प्रतिभा को निखारने के लिए और विकास की मुख्य धारा में जोडऩे के लिए बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजन भी हमारी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि हम बस्तर के हित में हर मोर्चे पर काम कर रहे हैं ताकि बस्तर खुशहाल हो, समृद्ध हो और विकसित हो।
बस्तर ओलंपिक में कई खेल शामिल
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशन में बस्तर संभाग के लोगों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अवसर प्रदान किए जा रहें है। बस्तर ओलंपिक में विकासखंड स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन एक नवंबर से 20 नवंबर 2024, जिला स्तर पर 21 नवंबर से 25 नवंबर और संभाग स्तर पर प्रतियोगिताएं 26 नवंबर से 30 नवंबर के मध्य होगी। बस्तर ओलंपिक में एथेलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वालीवाल और रस्साकसी जैसे खेलों को शामिल किया गया है।