श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्लॉट धारकों के एन्हांसमेंट संबंधी विवादों के समाधान हेतु विवादों से समाधान योजना (वीएसएसएस-2024) का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य एन्हांसमेंट से जुड़े मुद्दों का एकमुश्त समाधान प्रदान करना है। यह योजना 15 नवंबर 2024 से अगले 6 महीनों तक लागू रहेगी। सीएम ने बताया कि इससे लगभग 7,000 से अधिक प्लॉट धारकों को करीब 550 करोड़ रुपये की बड़ी राहत मिलेगी। सीएम ने हरियाणा और देश के लोगों को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रथम सिख गुरु, श्री गुरु नानक देव जी की अनमोल शिक्षाओं का अनुसरण करने का आह्वान किया।
700 बेड के सरकारी अस्पताल का नामकरण श्री गुरु नानक देव पर होगा
पंचकूला के गुरुद्वारा नाडा साहिब में मत्था टेकने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने गुरुग्राम में लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 700 बेड के सरकारी अस्पताल का नामकरण श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिरसा में चिल्ला साहिब गुरुद्वारा की 77 एकड़ भूमि भी गुरुघर के नाम करने का निर्णय लिया है। श्री गुरु नानक देव जी इस भूमि पर आए और 40 दिन तक लगातार तपस्या की थी। इसलिए सरकार ने यह भूमि गुरुद्वारे को सौंप दी। उन्होंने कहा कि यह हम सब के लिए बड़े गौरव की बात है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर प्रदेश के 2 लाख 62 हज़ार किसानों को 300 करोड़ रुपये की बोनस राशि जारी की। जबकि बची हुई तीसरी किस्त भी जल्द जारी होगी।