देव दीपावली पर लाखों दीयों से जगमग बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी का भव्य स्वरूप मन को मोह लेता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दीपदान की इस परंपरा का दुनियाभर के लोग साक्षी बनते हैं। मेरी कामना है कि मां गंगा के तट पर चारों ओर फैली दिव्य ज्योति हर किसी के जीवन को सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य से रोशन करे।
सीएम योगी और धनखड़ बने साक्षी
काशी में देव दीपावली के अवसर पर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यना और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इसके साक्षी बने। सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अविनाशी काशी में दिव्य-भव्य देव दीपावली की अद्भुत छटा… बाबा विश्वनाथ की जय! हर हर गंगे! सांस्कृतिक जड़ें हमारे वर्तमान और भविष्य के निर्माण का आधार हैं। स्वदेशी भावना को अपने भीतर जागृत करें। स्वदेशी हमारी आजादी का अभिन्न हिस्सा रहा है। स्वदेशी जागरण समृद्धि का मार्ग है।
स्वदेशी भावना के जागरण और प्रसार का प्रतीक
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि स्वदेशी दीप- देश की मिट्टी, तेल और रुई का प्रतीक है। एक दीप से अनेक दीप जलते हैं, जो स्वदेशी भावना के जागरण और प्रसार का प्रतीक है। इसके परिणामस्वरूप आत्मनिर्भरता बढ़ती है, विदेशी मुद्रा की बचत होती है, और स्वदेशी रोजगार का विस्तार होता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति इसमें अपना योगदान दे सकता है।

