भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और आज भारतीय टीम इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रही है। और इस इंट्रा स्क्वाड मैच से भारत के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को गेंद लग गई है और केएल राहुल चोटिल हो गए हैं। और उसके बाद उन्होंने अभ्यास भी नहीं किया और मैदान से वह काफी दर्द के साथ बाहर जाते दिखाई दिए।
राहुल ने जायसवाल के साथ की थी ओपनिंग बल्लेबाजी
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस इंट्रा स्क्वाड मैच में पारी की शुरुआत करने आए थे। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत की लेकिन थोड़ी देर बाद ही उन्हें गेंद लग गई और केएल राहुल दर्द के साथ मैदान से बाहर जाते हुए दिखाई दिए। अब उनकी चोट कितनी गहरी है और उन्होंने स्कैन करवाया है या नहीं इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
आपको बता दें रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे या नहीं इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में केएल राहुल को ओपनिंग बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है। और अब अगर केएल राहुल चोटिल हो गए हैं और वह ठीक नहीं हो पाते हैं तो फिर टीम इंडिया और भी ज्यादा मुसीबत में पड़ जाएगी।