मध्य प्रदेश और बंगाल की टीम के बीच इस वक्त इंदौर के होलकर स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है। और इस रणजी ट्रॉफी मुकाबले की बात इस वजह से हो रही है क्योंकि इस मुकाबले में बंगाल की ओर से मोहम्मद शमी कमबैक कर रहे हैं। और अपने कमबैक मुकाबले में शमी ने 54 रन देकर चार विकेट भी हासिल कर लिए हैं जो भारतीय टीम के लिए एक बड़ा संकेत है और खुशखबरी है कि शमी अब पूरी तरह से फिट होकर मैदान में लौट आए हैं।
शमी का शानदार कमबैक उन्हें पहुंचाएगा पर्थ
दरअसल मोहम्मद शमी का शानदार कमबैक एक तरह से उनके लिए पर्थ का टिकट भी हो सकता है। बेशक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया जा चुका है, लेकिन मोहम्मद शमी अगर एक पारी में और अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें पर्थ का टिकट मिल सकता है और मोहम्मद शमी अभी भी पर्थ के लिए रवाना हो सकते हैं।
मोहम्मद शमी ने की शानदार गेंदबाजी
मध्यप्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे हैं रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में मोहम्मद शमी ने जिस तरह से कमबैक किया वह देखने लायक था। पहले स्पैल में मोहम्मद शमी को विकेट नहीं मिले, दूसरे स्पैल में भी मोहम्मद शमी विकेटलेस रहे। लेकिन आज जब दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो मोहम्मद शमी ने अच्छे खिलाड़ियों को आउट किया और एक बेहतरीन रिदम में दिखाई दिए।