प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वायनाड की हवा सुंदर है और एक्यूआई 35 है। दिल्ली में गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा है। धुंध और भी चौंकाने वाली लगती है। दिल्ली का प्रदूषण बदतर होता जा रहा है। हमें स्वच्छ हवा के लिए उपाय खोजना चाहिए। यह इस पार्टी या उस पार्टी से परे है। हमें बच्चों, बुजुर्गों के बारे में सोचना है।
वायनाड की हवा सुंदर तो दिल्ली गैस चैंबर.. प्रियंका ने कहा-यह मुद्दा पार्टी से परे
RELATED ARTICLES