More
    HomeHindi Newsवरुण चक्रवर्ती ने दक्षिण अफ्रीका में अश्विन का तोड़ दिया यह बड़ा...

    वरुण चक्रवर्ती ने दक्षिण अफ्रीका में अश्विन का तोड़ दिया यह बड़ा रिकॉर्ड

    भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जा रही T20 श्रृंखला में वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी का जलवा देखने मिल रहा है। जिस तरीके से दूसरे T20 मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने गेंदबाजी की बेशक भारत मैच नहीं जीत सका लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने यह तो दिखा दिया है कि वो भारत के लिए T20 क्रिकेट में एक बहुमूल्य खिलाड़ी बन गए हैं, और उनके चार ओवर अब मैच के नतीजे का निर्णय निकलना में बेहतरीन साबित हो सकते हैं।

    तीसरे T20 मुकाबले में दो विकेट लेकर वरुण ने तोड़ा अश्विन का यह रिकॉर्ड

    दरअसल भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ति ने सीरीज के पहले तीन मुकाबलों मे शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उन्होंने एक बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई का रिकॉर्ड तोड़ा। अश्विन ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ, वहीं बिश्नोई ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में 9-9 विकेट हासिल किए थे। इस तरह से अब वरुण चक्रवर्ती इन दोनों खिलाड़ियों से आगे निकल गए हैं।

    वरुण चक्रवर्ती ने बांग्लादेश के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में तो वरुण चक्रवर्ती का एक अलग ही लेवल गेंदबाजी में दिख रहा है। क्योंकि जब वह गेंदबाजी करने आते हैं तब विकेट हासिल करते हैं। हालांकि तीसरे T20 मुकाबले में हैनरी क्लासेन ने उनके एक ओवर में तीन छक्के जड़ दिए थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments