भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच सेंचुरियन के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे T20 मुकाबले में भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए हैं और 220 रनों की चुनौती दक्षिण अफ्रीका की टीम के सामने रखी है। भारतीय टीम की ओर से तिलक वर्मा ने शानदार शतक इस मुकाबले में जड़ा है।
तिलक वर्मा ने जड़ा अपने T20 करियर का पहला शतक
भारतीय टीम की ओर से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा ने 56 गेंद में 107 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। तिलक वर्मा के अलावा अभिषेक शर्मा ने भी 25 गेंद में 50 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या पंड्या ने 16 गेंद में 18 रनों की पारी खेली। तो वही संजू सैमसन आज फिर से बिना खाता खोले आउट हो गए।
दक्षिण अफ्रीका की टीम की ओर से सिमिलाने ने तीन ओवर में 34 रन देकर दो सफलता हासिल की। इसके अलावा केशव महाराज ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 सफलता हासिल की।


