भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच सेंचुरियन के मैदान पर तीसरा T20 मुकाबला आज खेला जाना है। भारतीय टीम की बात की जाए तो दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। और अब भारतीय टीम की निगाहें एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौटने पर होगी। तो वहीं भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आज भारतीय टीम के नंबर एक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस मामले में पीछे छोड़ सकते हैं।
एक विकेट लेते ही बुमराह को पीछे छोड़ देंगे अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में तीसरे टी20 में अगर अर्शदीप सिंह 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो ऐसा करके वो जसप्रीत बुमराह को टी20 अंतराष्ट्रीय में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे। आपको बता दें मौजूदा समय में इन दोनों खिलाड़ियों के नाम 89-89 विकेट दर्ज हैं। बुमराह ने ये कारनामा 70 मैचों में किया है, वहीं अर्शदीप इस आंकड़ें तक सिर्फ 58 टी20 मैचों में पहुंचे हैं।
अर्शदीप सिंह की बात की जाए तो साल 2022 के t20 विश्व कप में अर्शदीप सिंह भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, और 2024 की t20 विश्व कप में भी अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की है। और इस तरह से अर्शदीप सिंह अगर आज के मुकाबले में एक विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह बुमराह को पीछे छोड़ देंगे।