भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 नवंबर से खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी इस वक्त जमकर हो रही है और टीम इंडिया भी पर्थ में पहुंच चुकी है और टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। कल टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों ने अभ्यास किया था लेकिन आज जिस खिलाड़ी का इंतजार ऑस्ट्रेलिया में हो रहा था वो खिलाड़ी अभ्यास करने पहुंच गया है। हम बात विराट कोहली की कर रहे हैं क्योंकि विराट कोहली पर्थ में आज अभ्यास करते नजर आए।
विराट कोहली ने बल्लेबाजी का जमकर किया अभ्यास
भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली आज पर्थ में पहुंचे और उन्होंने बल्लेबाजी में जमकर अभ्यास किया। और जो खबर वहां से निकलकर सामने आ रही है उसमें यह कहा गया है कि आज विराट कोहली ने अभ्यास भी बेहद शानदार किया है। क्योंकि शॉर्ट लेंथ गेंद पर विराट कोहली काफी शार्प नजर आ रहे थे। और विराट कोहली को पर्थ का मैदान काफी रास भी आता है। क्योंकि इसी मैदान पर विराट कोहली ने साल 2018 में शतक जड़ा था और उससे पहले अपने पहले दौरे पर विराट कोहली ने 75 रन भी बनाए थे।
विराट कोहली की बात की जाए तो पिछले कुछ समय में विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन इसके बावजूद अगर कोई ऐसा दौरा है जहां से विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में अपनी खोई हुई लय वापस हासिल कर सकते हैं तो वह यह ऑस्ट्रेलिया का दौरा है। क्योंकि इसी दौरे पर विराट कोहली ने पहली बार अपने आप को टेस्ट क्रिकेट में साबित किया था और वह दौर साल 2014 का था विराट कोहली ने एक ही सीरीज में चार शतक की बदौलत 692 रन बना डाले थे। और फिर से विराट कोहली को अपने आप को साबित करने हैं और इस दौरे पर विराट ऐसा कर भी सकते हैं।


