राष्ट्रगान के साथ आज हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई। इस अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने अभिभाषण के साथ सभी सदस्यों का स्वागत किया। सीएम नायब सिंह सैनी ने सभी सदस्यों और विशेषकर पहली बार चुनकर आए नए 40 सदस्यों को बधाई दीं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी विधायक अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा से करेंगे।
इतिहास में हुआ पहली बार
सीएम सैनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी सरकार पर हरियाणा के मेरे परिवारजनों ने लगातार तीन बार भरोसा जताया हो। यह सम्मानित सदन प्रदेश के 2 करोड़ 80 लाख परिवारजनों की आशाओं का ध्वजवाहक है और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करना हमारा दायित्व है।
हरियाणा एक-हरियाणवी एक भाव के साथ विकास करना लक्ष्य
सीएम ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र के साथ हरियाणा एक-हरियाणवी एक भाव के साथ प्रदेश का 3 गुना गति से नॉन-स्टॉप विकास करना उनका लक्ष्य है।
सीएम नायब सिंह सैनी ने बताईं प्राथमिकताएं
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि 2 लाख युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची नौकरी देना, किसानों की सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद, आयुष्मान-चिरायु योजना के तहत मुफ्त इलाज, अग्निविरों को सरकारी नौकरी देने, हर जिले में खेल नर्सरी, हर गरीब को आवास उपलब्ध करवाना, पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। विकसित भारत-विकसित हरियाणा बनाने के लिए विधानसभा में जनकल्याण के लिए नवीन अध्याय लिखा जाएगा।