साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है और यह बड़ी खबर पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जो कि फिलहाल पाकिस्तान में होनी प्रस्तावित है। लेकिन अब खबर आ रही है कि अगर पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगर हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं होता है तो पूरी की पूरी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से लेकर साउथ अफ्रीका को दे दी जाएगी और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन साउथ अफ्रीका में हो सकता है।
पाकिस्तान से छिन सकती है पूरी चैंपियंस ट्रॉफी: रिपोर्ट
दरअसल पिछले दो दिनों से जब से बीसीसीआई ने आईसीसी को यह बताया है कि भारत सरकार ने भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की परमिशन नहीं दी है। और यह बात आईसीसी ने पीसीबी को बताई है तब से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। और पाकिस्तान अपनी बातों पर अड़ा हुआ है। और कहा जा रहा है कि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं है और अगर ऐसा होता है तो फिर पूरी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से छीनकर साउथ अफ्रीका में कराई जाएगी मीडिया रिपोर्ट्स में यह बड़ी खबर निकलकर सामने आई है।
आपको बता दें यह तो काफी समय से तय था कि भारत सरकार बीसीसीआई को पाकिस्तान जाने की परमिशन नहीं देगा। ऐसे में एक तरह से आईसीसी ने पहले से ही एक अलग बजट निकालकर रख लिया था ताकि अगर हाइब्रिड मॉडल करवाना होगा तो पहले से उसकी तैयारी हो सके। और अब आने वाले दो-तीन दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सारी तस्वीर साफ हो सकती है।