समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जो खुद से बड़ा किसी को नहीं मानते, वो कैसे योगी हैं? जितना बड़ा संत होता है वो उतना कम बोलता है। कोई व्यक्ति वस्त्र से नहीं वचन से योगी होता है। जिनका काम सरकार चलाना है वो बुलडोजर चला रहे हैं और विनाश का प्रतीक बन गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 25 लाख का जुर्माना लगाया है।
वस्त्र से नहीं वचन से योगी बनो.. अखिलेश बोले-बुलडोजर विनाश का प्रतीक बना
RELATED ARTICLES